नई दिल्ली: बिहार के कई किसानों के खातों से पैसे गायब होने की खबर सामने आई है. किसानों के खाते में आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते से गायब हुई है.
साइबर अपराधी PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को अपना निशाना बना रहे हैं.
ठगी का शिकार हुए किसान
बिहार के कई किसानों के पास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े कई फ्रॉड कॉल आ रहे हैं. साइबर अपराधी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े अधिकारी बनकर कॉल कर रहे हैं.
कॉल करने के बाद ये अपराधी किसानों से उनके खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी मांग रहे हैं और इसके आधार पर ही उनके खातों से पैसे गायब कर रहे हैं.
किसानों से कॉल करके उनका बैंक खाता नंबर और एटीएम कार्ड नंबर मांगा जा रहा है, तथा उनसे OTP जानने के लिए यह तर्क दिया जा रहा है कि इस OTP के जरिए किसानों को यह जानकारी देंगे कि उनके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की राशि क्रेडिट हुई है अथवा नहीं.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: सरकार ने बढ़ाई फैमिली पेंशन की लिमिट, ढाई गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
किसानों के साथ हुई साइबर अपराध की घटनाओं को लेकर कई किसानों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इस तरह की कई घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
क्या हैं साइबर अपराध से बचाव के तरीके
साइबर अपराध से बचने के लिए सबसे जरूरी है, सावधानी बरतना. साइबर अपराध से बचने के लिए कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स किसी को भी न बताएं.
किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे साइबर कैफे आदि से किसी भी तरह के बैंक ट्रांजेक्शन न करें.
किसी भी व्यक्ति से फोन पर अपना एटीएम नंबर, पिन नंबर तथा OTP शेयर न करें.
किसी भी तरह के प्रलोभन देने वाली फेक कॉल से बचें.
अगर आप किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.
यह भी पढ़िए: JEE Mains 2021: आज जारी हो सकता है JEE Mains परीक्षा का रिजल्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.