नई दिल्ली: देश के किसानों के लिए यह सुनहरा मौका है. देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए अभी तक 9 करोड़ से भी अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा जा चुका है.
हाल ही में इस योजना की आठवीं किस्त जारी की गई है. जिसके तहत 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए.
नए किसान उठा सकते हैं योजना का लाभ
अगर आप किसान हैं और आप पीएम किसान योजना के लिए आवेदन की सभी जरूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो अब आप घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नए किसान जो इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, वे 30 जून से पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यह भी पढ़िए: राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी
किसानों को मिलेगा डबल फायदा
अगर कोई किसान 30 जून से पहले इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराता है, तो उसे इस योजना की दो किस्तों का लाभ मिल सकता है.
अगर कोई किसान जून में रजिस्ट्रेशन कराता है, तो उसे जुलाई में इस योजना की पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपये मिल जाएंगे.
पीएम किसान योजना के तहत अप्रैल से जुलाई के बीच आठवीं किस्त जारी कर दी गई है. इसके बाद अगस्त में इस योजना की नौवीं किस्त जारी कर दी जाएगी.
इस लिहाज से 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान को जुलाई में पहली किस्त और अगस्त में दूसरी किस्त दे दी जाएगी.
इस तरह किसान को योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराते ही 4,000 रुपये का लाभ होगा.
किन किसानों को मिलेगा फायदा
इस योजना की शुरुआत के समय सिर्फ छोटी जोत वाले किसानों को ही लाभ के दायरे में रखा गया था. बाद में इस योजना में संशोधन किया गया, जिसके बाद अब देश का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है.
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में हर चार माह के अंतराल पर 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है.
यह भी पढ़िए: Rakesh Tikait का दोहरा चरित्र: किसानों के उग्र प्रदर्शन पर कहा- हंगामा करेंगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.