नई दिल्ली: राकेश टिकैत की असलियत किसी से छिपी नहीं है. किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी सियासत चमकाने वाले टिकैत का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है. टिकैत की धोखेबाजी और फरेब की पोल खुल गई है.
गिरगिट की तरह टिकैत ने बदला रंग!
गाजीपुर बॉर्ड़र से जहां पर किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. ज़ी हिन्दुस्तान से राकेश टिकैत ने कहा है कि हां अब हंगामा होगा. दरअसल, जब ज़ी हिन्दुस्तान ने जब राकेश टिकैत से पूछा कि भीड़ क्यों आई तो वो गुस्सा हो गए और भड़क गए. राकेश टिकैत ने धमकी दी कि जो करना है कर लो.
सबसे पहले आपको बताते हैं कि ज़ी हिन्दुस्तान की संवाददाता हर्षा चंदवानी के तीखे सवालों से कैसे राकेश टिकैत बचते नजर आए.
BREAKING : गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का हंगामा, ज़ी हिन्दुस्तान से बोले राकेश टिकैत 'हां हंगामा होगा'#NewZeeDigital #KisanBlackDay @RakeshTikaitBKU @DelhiPolice
WATCH LIVE : https://t.co/oQNVPW0frA pic.twitter.com/NJIg3YVBQf
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) May 26, 2021
राकेश टिकैत- हां..हां.. आपका काम हो गया ना दो दिन का.
रिपोर्टर- नहीं सर, दो दिन का नहीं, लेकिन जो आप कह रहे हो. उसको तो justify करोगे ना आप?
राकेश टिकैत- होगा, होगा अरे हमारे में ताकत है. ले आए ना भीड़, ले आए ना.. ताकत थी तो भीड़ मंगवा ली.
रिपोर्टर- बात भीड़ की नहीं है. कल आप कह रहे थे, कोविड नियम का पालन होगा.
राकेश टिकैत- आपको जो दिखाना है ना, ये ज़ी हिन्दुस्तान जो दिखाएगा सारी जनता देखती है आपके चैनल को, ठीक है.
रिपोर्टर- लेकिन हम तो वो दिखा रहे हैं सर, जो तस्वीर बोल रही हैं.
राकेश टिकैत- तो दिखा दिया हमने पुतला फूंक दिया ना सरकार का.
रिपोर्टर- तो पुतला फूंकना है, लेकिन कोविड नियम का पालन कहां है ?
राकेश टिकैत- हां, हमने नियम का पालन किया है. नियम का पालन किया है. हमने सभी कोविड नियम का पालन किया है.
हर्षा चंदवानी (रिपोर्टर)- लेकिन इतनी भीड़ कोई सोशल डिस्टेसिंग नहीं.
राकेश टिकैत- ठीक है, हां मास्क लगा रखा है.
चलिए हम आपको दिखाते है कि कैसे 24 घंटे में टिकैत ने एक बार फिर पलटी मारी. कल टिकैत ने कहा था कि भीड़ नहीं जुटेगी, लेकिन आज बोल रहे हैं कि वो अपनी ताकत दिखा रहे हैं.
मतलब साफ है कल सिर्फ दिखावे के लिए राकेश टिकैत ने कहा था कि जो जहां हैं वहां रहे. कोई भीड़भाड़ नहीं होगी. आज कह रहा है भीड़ इकट्ठा कर ली.
टिकैत ने की MSP पर कानून बनाने की मांग
ज़ी हिन्दुस्तान से खास बात चीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है. MSP पर सरकार कानून बनाए, यूपी के किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है.
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी काले झंडे लहराए. ब्लैक डे पर सभी किसानों से की काले झंडे फहराने अपील की. किसान नेता राकेश टिकैत ने की MSP और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की.
उन्होंने कहा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. टिकैत ने कहा कि महामारी में कानून आ सकता है तो वापस भी हो सकता है. जबतक कानून वापस नहीं होगा तब तक नहीं जाएंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ प्रदर्शन जारी रहेगा. जो किसान जहां हैं वहीं ब्लैक डे मनाएं. हालांकि जब गाजीपुर बॉर्डर पर भीड़ बढ़ गई तो उनके सुर बदल गए.
टिकैत और किसानों ने पहली काली पगड़ी
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मौके पर काली पगड़ी पहनी. ब्लैक डे पर काले झंडे फहराने के साथ-साथ किसान काली पगड़ी पहन रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है इसलिए हमने काले झंडे उठाए. मांगे पूरी होने तक जारी आंदोलन रहेगा.
किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो गई हैं. आज किसान काला दिवस मना रहे हैं. वो दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठा हुए हैं. काले कपड़े और झंडे के साथ किसान मौजूद हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है.
इसे भी पढे़ं- किसानों का ब्लैक डे LIVE: राकेश टिकैत की धमकी, कहा- जो करना है कर लो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.