नई दिल्ली: किसानों (Farmers) के हित को ध्यान में रखते हुए देश के हर किसान को PM Kisan Yojana से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के तहत हर किसान को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह राशि चार-चार महीनों के अंतराल पर 2,000 रुपये की किस्तों में किसानों को दी जाती है. कई किसानों को यह किस्त नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है. PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस योजना के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को जमा कर दिया है. इसके बावजूद भी उन्हें PM Kisan Yojana का लाभ नहीं  मिल पा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अपात्र लाभार्थी कैसे लौटाएं किसान सम्मान निधि की राशि


समाधान दिवस का आयोजन


किसानों (Farmers) की PM Kisan Yojana से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) सरकार राज्य में 1 से 3 फरवरी, 2021 के बीच 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)- समाधान दिवस' का आयोजन करने जा रही है. समाधान दिवस के दौरान किसानों की PM Kisan Yojana से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- PM Swamitva Yojana: अपनी गांव की जमीन पर अब होगा आपका कानून हक, UP में सर्वे शुरू


क्यों नहीं मिल पा रहा किस्त का पैसा



PM Kisan Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबार जैसे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने पड़ते हैं. कई बार यह देखने में आया है कि लोग रजिस्ट्रेशन करते समय अपना आधार कार्ड नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं और इसी कारण उनकी किस्त नियमित रूप से उनके खाते में क्रेडिट नहीं होती है.


ये भी पढ़ें- Budget 2021 Live: जानिए कब और कहां देखें लाइव बजट


हर जिले में होगा आयोजन


राज्य के किसानों (Farmers) की समस्या को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) सरकार राज्य के हर जिले में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- समाधान दिवस' का आयोजन करेगी. हर जिले के सभी विकास खंडों में स्थित राजकीय बीज गोदाम पर समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा. इस दौरान केंद्र पर किसानों की समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: योजना का गलत फायदा उठा रहे लोगों पर होगी कार्रवाई


कृषि लोन का भी मिलेगा लाभ


समाधान दिवस के दौरान ही किसान PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में आ रही समस्याओं का हल भी पा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत किसानों को तीन लाख रुपये तक की राशि कृषि ऋण के लिए उपलब्ध कराई जाती है. इस ऋण पर किसानों को बहुत मामूली ब्याज दर चुकानी पड़ती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.