Quiz: कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?

General knowledge Question: जनरल नॉलेज (General knowledge, GK) का होना बहुत जरूरी है. यह हमें भारत समेत अन्य दुनिया की सामान्य जानकारी देता है. किसी भी शख्स के लिए पढ़ना बहुत अहम है. हिस्ट्री से लेकर करंट अफेयर्स ही हमें सामान्य ज्ञान में आगे बढ़ाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2023, 12:42 PM IST
  • हमारे पड़ोसी देश पाक का राष्ट्रीय फल आम है
  • बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था
Quiz: कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?

General knowledge Question: जनरल नॉलेज (General knowledge, GK) का होना बहुत जरूरी है. यह हमें भारत समेत अन्य दुनिया की सामान्य जानकारी देता है. किसी भी शख्स के लिए पढ़ना बहुत अहम है. हिस्ट्री से लेकर करंट अफेयर्स ही हमें सामान्य ज्ञान में आगे बढ़ाता है.

वहीं, UPSC,  UPSC, राज्य PCS, बैंक PO/क्लर्क, SSC और अन्य परीक्षाओं के लिए भी जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में सभी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, अहम तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी कुछ जनरल नॉलेज होनी ही चाहिए.

सवाल 1- हाल ही में जारी हुई 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023' रिपोर्ट में भारत को कौनसी रैंक प्राप्त हुई है?
जवाब 1- भारत को 111वीं रैंक मिली है.

सवाल 2- अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान से मिलकर बने देशों के समूह को क्या नाम दिया गया है?
जवाब 2- इन सभी देशों के ग्रुप को QUAD नाम दिया गया है.

सवाल 3- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?
जवाब 3- भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे.

सवाल 4- घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
जवाब 4- इसके बाद दोबारा से सत्ययुग का उदय होगा.

सवाल 5- कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?
जवाब 5- अभी कलयुग के 5125 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में 432,000 साल के कलयुग में से फिलहाल 4,26,875 साल शेष रह गए हैं.

सवाल 6- बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?
जवाब 6- बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था.

सवाल 7- भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाब 7- टिहरी डैम

सवाल 8- पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब 8- हमारे पड़ोसी देश पाक का राष्ट्रीय फल आम है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Rate Today: नवरात्रि के तीसरे दिन गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें- 22 और 24 कैरेट के नए रेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़