नई दिल्ली: गर्मी का सीजन आते ही बाजार में एयर कंडीशनर की मांग बहुत तेजी से बढ़ जाती है. इस साल भी बाजार में AC की मांग बनी हुई है.
इस बार बाजार में पोर्टेबल एसी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसी तर्ज पर कई एसी निर्माता कंपनियों ने सोलर ऊर्जा से चलने वाला खास एसी तैयार किया है.
इस एसी की खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल में आपको बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता है.
गर्मी आते ही लोग ऐसे विकल्पों की तलाश करने में लग जाते हैं, जिनके इस्तेमाल से गर्मी से भी राहत मिल जाए और इसका जेब पर भी भारी असर न पड़े.
कई लोग एसी खरीदना तो चाहते हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि एई के इस्तेमाल से बिजली का बिल बहुत आता है.
सोलर ऊर्जा से चलने वाला एसी उनकी इस समस्या को हल कर सकता है. सोलर एसी में आपको सिर्फ एक बार आपको पूरा सेट अप लगाने में पैसा खर्च करना पड़ता है, इसके बाद आप बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं.
कैसे काम करता है सोलर एसी
सोलर एसी भी सामान्य एसी की तरह ही काम करता है. सोलर एसी के इस्तेमाल के लिए आपको सौलर पैनल और बैट्री आदि लगानी पड़ती है.
कई एसी निर्माता कंपनियों ने सोलर एसी के नए मॉडल पेश किए हैं. सोलर एसी के सेटअप में आपको सौलर पैनल, दो बैट्री, सोलर इंवर्टर, सोलर एक्सटेंशन आदि लगाने पड़ता है.
यह एकदम सामान्य एसी की तरह काम करता है, बस इसे ऊर्जा सोलर पैनल से मिलती है.
यह भी पढ़िए: Weather Update: मौसम ने बदली करवट, देश के कई इलाकों में बारिश से गर्मी में राहत
बिजली से भी चला सकते हैं सोलर एसी
सोलर एसी को आप सोलर पैनल के साथ ही बिजली और इंवर्टर से भी चला सकते हैं. मान लीजिए कि अगर किसी दिन सोलर बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो पाई है, तो आप बिजली से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं. ये एसी इन्वर्टर से भी चल जाते हैं.
क्या पर्याप्त कूलिंग जेनरेट करते हैं सोलर एसी
सोलर एसी भी एक सामान्य एसी की तरह ही कमरे को ठंडा करते हैं. आप जितनी अधिक क्षमता का एसी लगवाएंगे. वह एसी उतनी जल्दी कमरा ठंडा कर देगा. अभी बाजार में सोलर एसी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के आप्शन में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़िए:ऑक्सीमीटर नहीं मिल रहा तो न हों परेशान, ये घड़ियां हैं ऑक्सीमीटर का बेहतरीन विकल्प
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.