नई दिल्लीः कोरोना महामारी से उपजी दिक्कतों और डर के आलम के बीच लोग घरों से नहीं निकल रहे है. लोगों को घरों में रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन भारत में जारी है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा है. इन सबके बीच लोगों के पास वित्तीय समस्याएं अधिक है.
दरअसल लोग नोट के भी आदान-प्रदान से बच रहे हैं और एटीएम भी कम प्रयोग कर रहे हैं तो इस बीच ऑनलाइन पेमेंट को एक बार फिर अधिक बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन समस्याएं और भी हैं.
क्या हैं समस्याएं
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए और अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. देश भर में इस समय सभी गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में लोग ऑनलाइन माध्यमों के जरिए काम कर रहे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं.
बड़े पैमाने पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
कोरोना संकट के बीच दिल्ली-NCR में 3.5 की तीव्रता के भूकम्प के झटके
साइबर दोस्त करेगा आपकी मदद
गृह मंत्रालय की ओर से @CyberDost नाम से ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) शुरू किया गया है. इस हैंडल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है.
As online transactions increase, we request everyone to follow the twitter handle @cyberdost for a safe, secure online experience.
You can also use resources available on Government of India portal https://t.co/8qyjsC2Q8O & also report a cybercime on the same. pic.twitter.com/4IAJ7tOOgI
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 12, 2020
मंत्रालय ने कहा है कि अगर आपसे ऑनलाइन ठगी का प्रयास हुआ है या आपको साइबर क्राइम से संबंधित और कोई शिकायत है तो आप अपनी शिकायत http://cybercrime.gov.in पर भेज सकते हैं. इस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट: अबतक कोरोना वायरस के 3 रूप खोजे गए! जानिए, कौन-कौन
SBI ने भी ग्राहकों को किया सतर्क
लॉकडाउन के चलते लोग बैंकिंग लेनदेन के लिए भी नेट बैंकिंग का तरीका अपना रहे हैं. लोगों को इसमें भी सावधान रहने की जरूरत है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल ग्राहकों को ठगों की ओर से SMS भेजा जा रहा है.
इस SMS में ग्राहकों को SBI नेटबैंकिंग पेज का लिंक भेजा जा रहा है. ग्राहक इसे असली लिंक समझ कर अपनी गुप्त जानकारी को इसमें डाल दे रहे हैं जिससे उनके साथ ठगी हो जा रही है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि अगर उन्हें ऐसे किसी पेज का कोई लिंक मेल या मैसेज के जरिए मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.
अमेरिका में सैन्य ठिकानों पर कोरोना अटैक, निशाने पर परमाणु ठिकाने