अलर्ट रहें! लॉकडाउन के बीच साइबर दोस्त आपको ऑनलाइन ठगी से बचाएगा

गृह मंत्रालय की ओर से @CyberDost नाम से ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) शुरू किया गया है. इस हैंडल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2020, 07:43 PM IST
    • लॉकडाउन के चलते लोग बैंकिंग लेनदेन के लिए भी नेट बैंकिंग का तरीका अपना रहे हैं. लोगों को इसमें भी सावधान रहने की जरूरत है.
    • गृह मंत्रालय की ओर से @CyberDost नाम से ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) शुरू किया गया है.
अलर्ट रहें! लॉकडाउन के बीच साइबर दोस्त आपको ऑनलाइन ठगी से बचाएगा

नई दिल्लीः कोरोना महामारी से उपजी दिक्कतों और डर के आलम के बीच लोग घरों से नहीं निकल रहे है. लोगों को घरों में रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन भारत में जारी है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा है. इन सबके बीच लोगों के पास वित्तीय समस्याएं अधिक है.

दरअसल लोग नोट के भी आदान-प्रदान से बच रहे हैं और एटीएम भी कम प्रयोग कर रहे हैं तो इस बीच ऑनलाइन पेमेंट को एक बार फिर अधिक बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन समस्याएं और भी हैं. 

क्या हैं समस्याएं
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए और अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. देश भर में इस समय सभी गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में लोग ऑनलाइन माध्यमों के जरिए काम कर रहे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं.

बड़े पैमाने पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.

कोरोना संकट के बीच दिल्ली-NCR में 3.5 की तीव्रता के भूकम्प के झटके

साइबर दोस्त करेगा आपकी मदद

गृह मंत्रालय की ओर से @CyberDost नाम से ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) शुरू किया गया है. इस हैंडल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है.

मंत्रालय ने कहा है कि अगर आपसे ऑनलाइन ठगी का प्रयास हुआ है या आपको साइबर क्राइम से संबंधित और कोई शिकायत है तो आप अपनी शिकायत http://cybercrime.gov.in पर भेज सकते हैं.  इस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.  

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट: अबतक कोरोना वायरस के 3 रूप खोजे गए! जानिए, कौन-कौन

SBI ने भी ग्राहकों को किया सतर्क

लॉकडाउन के चलते लोग बैंकिंग लेनदेन के लिए भी नेट बैंकिंग का तरीका अपना रहे हैं. लोगों को इसमें भी सावधान रहने की जरूरत है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है.  बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल ग्राहकों को ठगों की ओर से SMS भेजा जा रहा है. 

इस SMS में ग्राहकों को  SBI नेटबैंकिंग पेज का लिंक भेजा जा रहा है. ग्राहक इसे असली लिंक समझ कर अपनी गुप्त जानकारी को इसमें डाल दे रहे हैं जिससे उनके साथ ठगी हो जा रही है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि अगर उन्हें ऐसे किसी पेज का कोई लिंक मेल या मैसेज के जरिए मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.

अमेरिका में सैन्य ठिकानों पर कोरोना अटैक, निशाने पर परमाणु ठिकाने

ट्रेंडिंग न्यूज़