ICAI की तैयारियों से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट, जानिए कब होगी CA की परीक्षा

ICAI ने कहा कि 3 घंटे की परीक्षा में अलग-अलग पैटर्न के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें टिक मार्क वाले नहीं बल्कि विस्तार से उत्तर देते होते हैं. सुप्रीम कोर्ट में CA Exam को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2020, 04:48 PM IST
  • ICAI ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जारी कर दिए गए हैं.
  • स्टूडेंट्स को यदि अपने एग्जाम सेंटर को लेकर कोई समस्या हो तो वे संस्थान को अवगत करा सकते हैं
ICAI की तैयारियों से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट, जानिए कब होगी CA की परीक्षा

नई दिल्लीः CA की परीक्षा को लेकर चली आ रही उधेड़बुन के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि  पेशेवर परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को खुद को स्थिति के अनुसार परीक्षा के लिए तैयार करना चाहिए और रियायतें नहीं मांगनी चाहिए.

इसके पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि आगामी CA परीक्षा Online मोड से आयोजित नहीं कराई जा सकती क्योंकि इस Exam के जरिए छात्रों की एनालिटिकल क्षमता परखी जाती है. कुछ छात्रों ने मांग की थी कि Corona महामारी के चलते CA की परीक्षा ऑनलाइन मोड से आयोजित होनी चाहिए.  

दायर की गई थी याचिका
ICAI ने कहा कि 3 घंटे की परीक्षा में अलग-अलग पैटर्न के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें टिक मार्क वाले नहीं बल्कि विस्तार से उत्तर देते होते हैं. सुप्रीम कोर्ट में CA Exam को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी.

याचिका में CA परीक्षा को आयोजित करते समय परीक्षा केंद्रों में Corona को लेकर सुरक्षा निर्देशों और प्रोटोकॉल के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई थी. इसी मामले पर चर्चा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे ICAI द्वारा उठाए गए सुरक्षा कदमों से संतुष्ट है. 

सुप्रीम कोर्ट ने किया निपटारा
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आईसीएआई को निर्देश दिया कि वह अपनी वेबसाइट पर और विज्ञप्ति जारी करके उम्मीदवारों को यह बताए कि परीक्षा आयोजित करने के लिए उसने कोविड-19 से संबंधित दिशानिदेर्शों के अनुपालन की क्या योजना बनाई है.

इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने 21 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक होने वाली CA परीक्षा के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के निधार्रण संबंधी याचिका का निपटारा कर दिया. सीए परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित होगी. 

छात्र यहां कर सकते हैं संपर्क
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जारी कर दिए गए हैं.  संस्थान की ओर से  सोमवार, 2 नवंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार, विभिन्न कोर्सेस के लिए हाल ही में 1 नवंबर को जारी किए गए सीए एडमिट कार्ड 2020 में कई स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट जोन में स्थित हैं. 

संस्थान ने ऐसे सभी छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं को लेकर संपर्क करने को कहा है. सीए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके फाउंडेशन या इंटरमीडिएट या फाइनल परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को यदि अपने एग्जाम सेंटर को लेकर कोई समस्या हो तो वे संस्थान के एग्जाम पोर्टल, icaiexam.icai.org पर उपलब्ध कराए गए आईसीएआई एग्जाम नवंबर 2020 फॉर्म के माध्यम से इसकी जानकारी संस्थान को सबमिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िएः HPSSC में आवेदन करने का एक और मौका, भारी संख्या में निकली है भर्तियां

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़