नई दिल्लीः Twitter Users के लिए बल्लियों उछल जाने वाली खबर है. खबर है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने फिर से Blue Tick बांटना शुरू कर दिया है. बस सब काम छोड़िए और दौड़ के लाइन में लग जाइए. क्या पता इसके पहले Twitter वाले कहने लग जाएं कि Offer सीमित समय के लिए है और आप फिर से ट्विटर की दुनिया में भी मीडियोकर बन कर रह जाएं.
अब आप भी जानना चाह रहे हैं कि Blue Tick लेना कैसे है, तो बस ध्यान से नीचे वाली सारी बात पढ़ते जाइए.... हर सवाल का करारा जवाब मिलेगा.
पहले जान लेते हैं कि Blue Tick क्या है?
वैसे टेक्नोसेवी वाली दुनिया में बताने की जरूरत है नहीं कि Blue Tick किस चिड़िया का नाम है. Twitter पर Tweet-Tweet खेलने वाले खूब जानते हैं कि सोशल मीडिया की इस माइक्रो दुनिया में इसका क्या मतलब है.
Last call! As part of our new verification policy, we’ll remove verification badges from inactive and incomplete accounts starting tomorrow, January 22.
We've reached out directly to those who need to take action to stay verified. For more info: https://t.co/pDI1YmZOM7 pic.twitter.com/J3Aj9H3X7x
— Twitter Support (@TwitterSupport) January 21, 2021
बस इतना समझ लीजै कि बाबा भारती को जो मोहब्बत अपने घोड़े से थी और डाकू खड़ग सिंह उनसे जलता था, तो ट्विटर का ब्लू टिक वही घोड़ा है, जिसकी सवारी से आपकी सोशल मीडिया वाली आइडेंटिटी खूब उड़ान भरेगी और दूसरे देख-देख कर जलेंगे. कुल मिलाकर वैरिफाइड ट्विटर हैंडल वाले की खूब इज्जत होती है और बाकी दुनिया उसके आगे लिबिर-लिबिर करती है.
करना क्या है इसके लिए
अब इतनी प्रशंसा सुनके मन तो कर रहा होगा कि तुरंत लपक के झट से ब्लू टिक हड़प लें. लेकिन रुको जरा सबर करो. बताते हैं. Twitter ने बताया है कि जो-जो User सिर्फ ट्विटर पर प्रॉक्सी लगाकर अटेंडेस बनवा रहे हैं मतलब कि जो Twitter हैंडल एक्टिव नहीं होंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. किसी भी हैंडल को वैरिफाइड होना है तो पहले तो एक्टिव होना होगा. ब्लू टिक पाने के रास्ते में ये पहला परीक्षा है.
जब ये परीक्षा पास कर ली जाएगी तो इसके बाद अब 6 परीक्षाएं आगे खड़ी मिलेंगीं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इसके लिए 6 तरह की कैटेगरी बनाई है. अगर आप इन 6 कैटेगरी में से एक भी कोई हैं तो ब्लू टिक थाली में सजा कर आपको भेंट कर दिया जाएगा. ऐसे में आप होने चाहिए-
- आप कहीं की सरकार हैं (राज्य या केंद्र) तो ब्लू टिक आपका हुआ
- कोई कंपनी हैं, ब्रांड बन गए हैं और non-profit Organisation हैं तो भी ब्लू टिक को अपना समझिए
- मीडिया संस्थान हैं, बहुत बड़े पत्रकार बन गए हैं
- भयंकर खिलाड़ी हैं
- हीरो हैं, सिनेमा में आते हैं
- बडे़ क्रांतिकारी आदमी हैं या आप जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है (ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति)
तो अगर आपकी सोशल मीडिया कुंडली में ये सारे या इनमें से कोई भी गुण मिलते हैं तो समझिए ब्लू टिक आपके लिए ही बना है. अब बस ये जानना है कि इसे लेना कैसे है.
कैसे मिलेगा ब्लू टिक, ये जानिए (verification FAQ)
Twitter ने इसके लिए बना दिया है एक पोर्टल. बस इस पोर्टल पर अपने भीतर का गुणी आदमी पहचान कर अप्लाई करना है. अपना नाम-गांव टाइप बातें बतानी पड़ेंगी. आगे सीरियसली पढ़ो करना क्या है-
करना है कि -
अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद आपको अपने अकाउंट सेटिंग्स में जाकर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन (Request Verification) के लिए अप्लाई करें
जैसे ही वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई के लिए क्लिक या टैप हुआ तो यह एक नए पेज पर रिडायरेक्ट करेगा, जहां अपनी जानकारियां सबमिट करनी हैं.
अगर Twitter आपकी सबमिट की गई जानकारी से संतुष्ट हो जाएगा, तो आपको ब्लू टिक वेरिफिकेशन (Blue Tick Verification) का Badge मिल जाएगा. अधिक जानकारी के लिए Link Open करें.
बस फिर क्या.. ऐश करो, मुबारक हो ब्लू टिक हुआ है.
यह भी पढ़िएः ITI धारकों के लिए PSSSB में निकली भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.