Union Budget App पर उपलब्ध, जाने कैसे करें डाउनलोड

कोरोना महामारी के कारण इस बार Union Budget की छपाई नहीं होगी.  वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट Union Budget Mobile App पर उपलब्ध रहेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2021, 12:37 PM IST
  • एप पर उपलब्ध रहेगा बजट का डिजिटल वर्जन
  • डाउनलोडिंग का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा
Union Budget App पर उपलब्ध, जाने कैसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2021-22 का वित्तीय बजट भी कोरोना महामारी के प्रभाव से अछूता नहीं रहा. कोरोना महामारी के कारण इस बार बजट की छपाई नहीं होगी. वित्त मंत्रालय के कर्मचारी भी बजट का डिजिटल रूप ही तैयार करेंगे. बजट पेश होने से पहले बजट को कुछ निर्धारित कंप्यूटरों में ही अपलोड किया जाएगा. इन कंप्यूटरों को हर तरह के इंटरनेट कनेक्शन से डीलिंक कर दिया जाएगा. बजट पेश होने के साथ ही बजट के डिजिटल वर्जन को  Union Budget Mobile App पर अपलोड कर दिया जाएगा. 

क्या है Union Budget Mobile App की खासियत

  • इस एप में Union Budget से जुड़े सभी Document उपलब्ध होंगे. 
  • इस एप में  वार्षिक वित्तीय स्टेटमेंट (Annual Financial Statement), डिमांड फॉर ग्रांट (Demand for Grants) और वित्त विधेयक से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी.
  • इस एप में बजट से जुड़े Documents को प्रिंट और डाउनलोड भी किया जा सकेगा.  
  • इस एप में आप कंटेंट पढ़ने के लिए Zoom In और Zoom Out जैसे फीचर भी उपलब्ध रहेंगे. 
  • यह एप Google Play Store और Apple Store दोनों पर ही उपलब्ध रहेगी. 
  • इस एप के अतिरिक्त Union Budget के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी बजट को डाउनलोड किया जा सकेगा. 
  • संसद में बजट पेश होने के समय वित्त मंत्री का भाषण पूरा होने के बाद बजट से जुड़े सभी Document एप पर उपलब्ध हो जाएंगे. 

यह भी पढ़िए: RBI Updates: 5, 10, 100 रुपये के नोट बंद होने की खबर पर RBI का क्या कहना है?

कब पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जनवरी, 2021 को हलवा सेरेमनी के साथ बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की. बजट को तैयार करने में लगे हुए वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब बजट पेश होने के दिन तक वित्त मंत्रालय के नार्थ ब्लॉक में ही कैद रहेंगे. बजट सत्र के पहले चरण का आयोजन 29 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 के बीच होगा. बजट सत्र के दूसरे चरण का आयोजन 8 मार्च से 8 अप्रैल, 2021 के बीच किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2021 को संसद में बजट पेश करेंगी. बजट सत्रों के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. 

यह भी पढ़िए: सेब के अत्यधिक सेवन से बचें नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़