नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 के लिए तारीखों की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रकाशित की जाएगी. छात्र डेट शीट के लिए अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल, 58 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक हैं. कुल पंजीकृत छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं और 27,50,871 कक्षा 12वीं के हैं.
UPMSP ने हाल ही में upmsp.edu पर कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र प्रकाशित किए हैं. मॉडल पेपर पीडीएफ में उपलब्ध है. वहीं, बोर्ड 10वीं कक्षा के शेष विषयों और 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों के लिए जल्द ही मॉडल प्रश्न पत्र प्रकाशित कर सकता है.
कैसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 डेट शीट
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट के अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
- 10वीं या 12वीं की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.
- डेट शीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Shani Gochar 2023: नए साल में शनिदेव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों के लिए आफत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.