नई दिल्ली: Valentine Day 14 Feburary Shayari: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. इसे प्रेम का इजहार करने के लिए सबसे मुफीद दिन बताया जाता है. हर कोई चाहता है कि उसका प्रेमी उसे कुछ अलहदा या अलग अंदाज में प्रपोज करे. दरअसल, यह सबके लिए लाइफ चेंजिंग मोड़ होता है, इसलिए लोग चाहते हैं कि वो इस मोमेंट को याद रखें. यदि आप भी चाहते हैं कि आपका प्रपोजल कुछ अलग हो, तो आप शायराना अंदाज में इश्क का इजहार कर सकते हैं.
ये हैं टॉप-10 शायरी
1. अहमद फ़राज़
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
2. मिर्जा ग़ालिब
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
3. निदा फ़ाज़ली
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
4. फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
और क्या देखने को बाक़ी है,
आप से दिल लगा के देख लिया
5. जौन एलिया
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं,
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं
6. नासिर काज़मी
दिल धड़कने का सबब याद आया,
वो तिरी याद थी अब याद आया
7. बासिर सुल्तान काज़मी
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
8. अल्लामा इक़बाल
तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ,
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
9. ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम,
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
10. हफ़ीज़ होशियारपुरी
मोहब्बत करने वाले कम न होंगे,
तिरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
ये भी पढ़ें- चॉकलेट और शैंपेन के 2 सिप सेहत को पहुंचाते हैं फायदा, इस रिसर्च में हुआ खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.