नौकरी में चाहते हैं उन्नति तो हनुमान जी की ऐसे करें पूजा, जानें- तरीका और उपाय

हिंदू धर्म में चिरंजीवी हनुमान जी को अति बलशाली माना गया है. ऐसे में माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा, उपासना, मंत्रा और चालीसा पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2022, 07:10 AM IST
  • हनुमान जी की पूजा से मिलता है फल
  • हनुमान जी से संबंधित कुछ पूजा-पद्वति
नौकरी में चाहते हैं उन्नति तो हनुमान जी की ऐसे करें पूजा, जानें- तरीका और उपाय

नई दिल्ली: आज मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. सनातन धर्म में राम भक्त हनुमान जी को संकटों को हरने वाले देवता माना गया है.  क्योंकि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है. श्रीराम के परम भक्त व 11वें रुद्रावतार का जन्म मंगलवार को माना जाता है.

हिंदू धर्म में चिरंजीवी हनुमान जी को अति बलशाली माना गया है. ऐसे में माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा, उपासना, मंत्रा और चालीसा पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. मंगलवार का व्रत भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.

कोई पारिवारिक समस्या हो या फिर कोई अन्य शारीरिक कष्ट, बजरंगबली की पूजा करने से शांति मिलती है और भक्तों के कष्ट दूर होते हैं. हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है. जब भी पूजा करें, तब मन और तन से पवित्रता हो. पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर मन को भटकने न दें.

हनुमान जी की पूजा से मिलता है फल

हनुमान जी के सम्बन्ध में मान्यता है कि वर्तमान युग में उनकी साधना तुरंत फल देती है. इसी कारण ये जन-जन के देव माने जाते हैं. हनुमान जी को चिरंजीवी भी कहा जाता है क्योंकि भगवान राम ने कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहने का वरदान दिया है. कलयुग में हनुमानजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

उनकी पूजा से सभी दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है. अष्ट सिद्धि व नौ निधि के दाता हनुमानजी अगर किसी भक्त पर प्रसन्न हो जाएं तो कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. माना जाता कि जातक को भिन्न-भिन्न मनोकामना की पूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से पूजा अर्चना करनी चाहिए.

हनुमान जी से संबंधित कुछ पूजा-पद्वति

1. माना जाता है कि मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से चढ़ाने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं, साथ ही नौकरीपेशा लोगों की उन्नति होती है.

2. मंगलवार को अगर सुबह बरगद के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करें, तो धन की आवक बढ़ती है. साथ ही आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.

3. हर मंगलवार हनुमान जी के सामने बैठकर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे बिगड़े काम संवर जाते हैं. वहीं अटके कामों की बाधा दूर होने के साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.

4. मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला या फूल चढ़ाएं और कोशिश करें कि खुद लाल रंग के वस्त्र पहनें. धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है.

5. माना जाता है कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करने से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है.

6. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह उपाय दांपत्य जीवन में सरसता लाता है.

7. ॐ हं हनुमंतये नमः मंत्र का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. वहीं ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट का रुद्राक्ष की माला से जाप करने से भी हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं. संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा के उच्चारण से सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं और आरोग्य का वरदान मिलता है.

8. मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और लोगों में बांटने से तान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. लेकिन अभी लॉकडाउन में सिर्फ परिवार के सदस्यों को ही प्रसाद दें.

9. मंगलवार को हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखने से बुरे सपनों से पीछा छूट जाता है.

10. माना जाता है कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करने से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है.

11. मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि जो भी भक्त श्रीराम की भक्ति करता है, उन्हें श्री हनुमान पहले वरदान देते हैं. हनुमान जी इस उपाय से प्रसन्न होकर विवाह संबंधी मनोकामना भी पूरी करते हैं.

इसे भी पढ़ें- आज का राशिफलः मेष, वृष, कन्या, तुला समेत इन राशि के लोगों को मंगलवार को होगा धन लाभ, बस करें ये उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़