Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी जारी रहेगा गर्मी का 'कहर', इस दिन बारिश का अनुमान

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी बारिश का इंतजार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2021, 10:06 AM IST
    दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से लोग परेशान
    लोगों को बारिश का इंतजार
Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी जारी रहेगा गर्मी का 'कहर', इस दिन बारिश का अनुमान

 नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी बारिश का इंतजार है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. लेकिन राहत मिलती नहीं दिख रही है.

सोमवार को पारा 42 डिग्री को पार कर गया और अगले कुछ और दिनों तक मॉनसून के आने की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी अभी बढ़ेगी और पारा अगले 48 घंटे में 43 डिग्री के पार जा सकता है.

देश के कई हिस्सों में मॉनसून की गति पिछले दो हफ्तों में काफी धीमी पड़ गई है. दिल्ली में भी इसके पहुंचने में अभी वक्त है. 

दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली और उसके आस- पास के इलाकों में हवाओं का रुख फिलहाल अच्छी बारिश के हिसाब से नहीं है. 2 जुलाई को दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार शुक्रवार से पहले दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

यह भी पढ़िए: CBSE Result 10th and 12th 2021: 20 जुलाई को 10वीं और 31 जुलाई तक 12वीं के रिजल्ट

इन इलाकों पर भी होगा असर

मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा मौसमी परिस्थितियां, बड़े पैमाने की वायुमंडलीय विशेषताएं और अनुमानित हवा के क्रम दिखाते हैं कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के शेष हिस्सों तथा पंजाब में अगले चार- पांच दिनों में दक्षिणपश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियां बनने के आसार नहीं है.

दिल्ली में मॉनसून आने सामान्य तौर पर 27 जून तक आ जाता है, पिछले साल 25 जून को दिल्ली में मॉनसून आया था. इस बार समय से काफी पहले मॉनसून आने की संभावना व्यक्त की गई थी. दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे उमस और भी ज्यादा बढ़ गई है. 

यह भी पढ़िए: Gold Price: रिकॉर्ड कीमत से 9,000 रुपये लुढ़का सोना, जानिए क्या है नया भाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़