Weather Update: जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम, इन इलाको में हो सकती है बारिश

Holi Weather Update: देश के कई इलाकों में लगतार कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने होली से पहले कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2021, 06:24 PM IST
  • होली के पहले इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
  • तेज हवाओं के प्रभाव के कारण तापमान में आई गिरावट
Weather Update: जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम, इन इलाको में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: देश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. देश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. 

मौसम में बदलाव को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश (Latest Weather Update)  भी हो सकती है. 

वैज्ञानिकों ने दक्षिण भारत के कुछ इलाकों जैसे- केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में 25 मार्च के बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.  

होलिका दहन के दिन प्रभावित रहेगा मौसम

देशभर में 28 मार्च के दिन होलिका दहन का त्यौहार (Holi Weather Update) मनाया जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा. 

पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भी 28 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. 

देश के अन्य इलाकों में इस दिन मौसम साफ रहेगा, सुबह के समय तेज हवाओं के कारण तापमान में कुछ गिरावट अवश्य दर्ज की जा सकती है. 

यह भी पढ़िए: दिल्ली नर्सरी एडमिशन: जारी की गई दूसरी एडमिशन लिस्ट, जानिए कहां चेक करें सूची में बच्चों का नाम

रंगोत्सव के दिन साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 मार्च की शाम तक मौसम प्रभावित होने थोड़ी संभावना है, लेकिन 28 मार्च की शाम के बाद देश के सभी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. 

रंगोत्सव के दिन मौसम में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना बहुत कम है. रंगोत्सव के बाद से देश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले दिनों में देश के कई इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी. 

उत्तर भारत में ओलावृष्टि के आसार

होली के त्यौहार (Holi Festvial 2021) से पहले उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में होली से पहले बर्फबारी के साथ-साथ हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में होली के पहले बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़िए: 7th pay Commission: कर्मचारियों की उम्मीदों पर फिर पानी, नहीं लागू होगा हफ्ते में 4 दिन काम का नियम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़