देहरादून: उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में वर्षा बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. पहाड़ों में बादल मंडराने से ठिठुरन बढ़ गई है.
पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा हो सकती है. दिन ब दिन ठंड में इजाफा हो रहा है.
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ी ठंड
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हल्के हिमपात के दो से तीन दौर हो चुके हैं. जिससे प्रदेश में दिन ब दिन ठंड में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम आंशिक बादल छा गए.
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज मौसम करवट बदल सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमपात होने की आशंका है. शेष पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. ज्यादातर शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
अगले 24 घंटों में इस राज्य में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश / हिमपात होने की संभावना है, यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को जानकारी दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश / हिमपात की संभावना है."
इस बीच, श्रीनगर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.6 और गुलमर्ग में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. द्रास (लद्दाख) में तापमान शून्य से 3.5 डिग्री नीचे, कारगिल में शून्य से 3 डिग्री नीचे और लेह में शून्य से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि जम्मू में 12.4 डिग्री, कटरा में 10.6, बटोटे में 3, बनिहाल में 3.6 और भद्रवाह में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: डीए में बढ़ोत्तरी हुई कंफर्म, जनवरी में इतना बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.