नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पारा लगातार ऊपर उठ रहा है. गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अफगानिस्‍तान और उसके आसपास इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय के आसपास के क्षेत्र में मौसम प्रभावित होगा.


इसके साथ ही उत्तर भारत में भी मौसम बारिश होने की संभावना है. 


पांच दिनों तक तेज बारिश के आसार
 मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 7 मार्च के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और उत्‍तरी हरियाणा राज्य में ओले गिरने के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है.



इसी तरह हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. 


इसके साथ ही मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है.


यह भी पढ़िए: केजरीवाल का दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड को मिली मंजूरी


तूफान के साथ बारिश की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार, पचिमी विक्षोभ के कारण देश के हिमालयी क्षेत्रों में 9 से 12 मार्च के बीच मौसम प्रभावित रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमालयी क्षेत्रों में तेज तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.


पश्चिमी विक्षोभ के कारण असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में 7 मार्च को भारी बारिश हो सकती है.


सामान्य रहेगा तापमान


देश के कई इलाकों में तापामान में एकदम से तेजी आई है. कई शहरों में हर दिन गर्मी तेजी से बढ़ रही है.



हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक देश में गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. इस कारण आने वाले दिनों में देश में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. 


यह भी पढ़िए: Corona Mask: जापान की स्टडी का दावा गलत, असल में तीन परत वाले मास्क ही सबसे अधिक सुरक्षित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.