Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ, मैदान भी लगे कांपने, उत्तर भारत में बदला मौसम

उत्‍तर प्रदेश में रविवार देर रात अचानक से मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई है. तेज बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, शामली, लखनऊ, बागपत समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2020, 08:13 AM IST
  • उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच बंद कर दिए गए
  • उत्‍तर प्रदेश के नोएडा, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई है, कई जगहों पर गिरे ओले
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ, मैदान भी लगे कांपने, उत्तर भारत में बदला मौसम

नई दिल्लीः मौसम विभाग ने दिवाली और इसके एक-दो दिन में बारिश होने का अनुमान लगाया था. अनुमान के मुताबिक ही बारिश हुई और रविवार-सोमवार को मौसम पूरी तरह बदल गया. असर यह रहा कि पहाड़ों पर तो मौसम की बर्फबारी शुरू ही हो चुकी थी.

 

दिल्ली के मैदानी इलाकों से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी तराई इलाकों तक में ठंड बढ़ गई. आनन-फानन में घरों में सर्दी के गर्म कपड़े बाहर निकल आए और बाजारों में भी इनकी मांग बढ़ गई. 

रविवार रात से मौसम ने ली करवट
उत्‍तर प्रदेश में रविवार देर रात अचानक से मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई है. तेज बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, शामली, लखनऊ, बागपत समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया था. हालांकि दिल्‍ली के कई इलाकों में हल्‍की बारिश ने लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाई है. 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, चक्रवाती हवाओं ने बदल दिया मौसम
जानकारी के मुताबिक, अरब सागर की खाड़ी की चक्रवाती हवाओं के साथ मौसम लगातार बदल रहा है. रविवार को रींगस सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. वहीं सोमवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. इसके बाद भी दिनभर बादल कभी छाए रहे तो कभी छंट गए. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर बढ़ गया.

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने की भी जानकारी मिल रही है. बारिश के कारण गिरे तापमान से ठंड भी बढ़नी शुरू हो गई. 

बाबा केदार के कपाट बंद, पहाड़ों पर बर्फ
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच बंद कर दिए गए. बाबा केदार की डोली केदारनाथ से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए भेज दी गई. अब केदारनाथ धाम 6 महीने के लिए बंद रहेगा. वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं.

शिमला के पास कुफरी में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश की वजह से जंगलों में लगी आग से राहत मिली तो बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई. बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के कई रूट प्रभावित हो गए हैं. जनजातीय क्षेत्रों के कई गांव शेष दुनिया से कट गए हैं. घाटी में हुई ताजा बर्फबारी के बाद समूची घाटी ने बर्फ़ की सफ़ेद चादर ओढ ली है.

यह भी पढ़िएः WHO की घोषणा, भारत में खुलेंगे पारंपरिक दवाओं के वैश्विक शोध केंद्र

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़