Weather Update: भीग सकती है दिवाली की रात, सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में 14 को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, रामानाथपुरम और तूतूकुड़ी जिलों में तेज आंधी भी आएगी और इसके साथ ही तेजी से बारिश भी हो सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2020, 06:57 PM IST
  • चेन्नई शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रह सकते हैं
  • मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में धुंध और ज्यादा बढ़ेगी.
Weather Update: भीग सकती है दिवाली की रात, सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ

नई दिल्लीः मलमास के कारण दिवाली का उत्सव सर्दी की दस्तक के साथ संयोग बना रहा है. यह समय तेजी से मौसम के परिवर्तन का है. ऐसे में आसार बन रहे हैं कि दिवाली की शाम  जब लोग घरों में दीपक जलाएं तो उसके कुछ देर बाद फुहारें भी पड़ सकती हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों व शहरों में ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन दक्षिण भारत में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना प्रबल दिख रही है. 

चेन्नई में बादल और बारिश के आसार 
जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में 14 को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, रामानाथपुरम और तूतूकुड़ी जिलों में तेज आंधी भी आएगी और इसके साथ ही तेजी से बारिश भी हो सकती है.

चेन्नई शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. 

दिल्ली एनसीआर में भी हो सकती है हल्की बारिश
ऐसे ही कुछ आसार दिल्ली-NCR में भी बन रहे हैं. NCR में नवंबर के शुरू होते ही हल्की ठंड शुरू हो गई थी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में धुंध और ज्यादा बढ़ेगी. दिल्ली व आसपास के शहर प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं.

दिल्ली एनसीआर के मौसम में आने वाले दिनों में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग की माने तो 15 या 16 नवंबर को यहां बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में यह बदलाव होगा. 

पश्चिमी विक्षोभ से सुधरेगी दिल्ली की हवा
IMD का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से हवा की गति बढ़ सकती है और दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधर सकती है. इस वक्त दिल्ली-NCR का AQI बहुत खराब श्रेणी में है. 

यह भी पढ़िएः ट्रेनों में लगाई जा रही है 'एंटी कोविड कोच', रेल मंत्री ने दी जानकारी

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़