आपके गंजेपन का अंगुलियों से है खास कनेक्शन, जाने कैसे?

  • Zee Media Bureau
  • Feb 12, 2023, 07:15 PM IST

Men Baldness New Research: एक नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया है कि अंगुलियों की लंबाई का सीधा संबंध पुरुषों के गंजेपन है. रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि अगर आपकी अनामिका अंगुली यानी रिंग फिंगर की लंबाई तर्जनी अंगुली यानी इंडेक्स फिंगर से लंबी है तो गंजेपन का खतरा ज्यादा है.