हाईवे पर स्टंट करना पड़ा महंगा, जान-जाते जाते बची

  • Zee Media Bureau
  • Jun 2, 2022, 06:00 PM IST

बाइकर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला हुआ था. खाली जगह पाकर बाइकर स्टंट करने लगता है, फ्रंट व्हीली करते हुए बाइकर अपनी स्पीड बढ़ा देता है. इससे पहले कि वो अपना संतुलन संभाल पाये या लेन बदलता उसकी बाइक सीधा 'टिप्पर ट्रक' में जा भिड़ती है. हादसा इतना भयंकर था कि टिप्पर ट्रक का भी बैलेंस बिगड जाता है, ये सारी घटना बाइकर के दोस्त के सिर पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.