समंदर बीच पर हुआ ये वाकया वायरल, सैलानी सकते में आए

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2022, 08:15 PM IST

लड़के, लड़कियां मस्ती करने अक्सर बीच पर पार्टी करने निकल पड़ते है. वायरल हो रहा वीडियो भी एक ऐसी ही घटना का है जहां पर दो लड़कियां भिड़ जाती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद शर्ट पहनी लड़की सामने वाली लड़की को एक जोरदार मुक्का मारती है जिसके कारण ब्लू स्विम सूट पहनी लड़की बेहोश हो जाती है. बेहोश हुई लड़की के दोस्त उसको संभालते हुए नजर आते हैं.