Birthday Special: सुरों के बादशाह हैं कुमार सानू, सिंगर के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स

  • Zee Media Bureau
  • Oct 20, 2022, 09:55 AM IST

सुरों के बेताज बादशाह कुमार सानू (Kumar Sanu) आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. सिंगर ने कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन उनके लिए ये सफर आसान नहीं था. 20 अक्टूबर, 1957 को कोलकाता में जन्मे कुमार सानू के पिता पाशुपति भट्टाचार्य भी जाने माने संगीतकार थे. कुमार सानू को असली पहचना साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से मिली थी. फिल्म में उनके गाने को बेहद पसंद किया गया था.