Ludhiana Gas Leak Update: लुधियाना में चश्मदीदों से जानें 'मौत की गैस' ने कैसे ली जान | Punjab

  • Zee Media Bureau
  • Apr 30, 2023, 07:40 PM IST

Ludhiana Gas Leak Update: Punjab के Ludhiana का है जहां रविवार को एक रिहायशी इलाके में Factory से गैस का रिसाव होने से शुरुआत में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों के बेहोश होने की खबर आई और देखते ही देखते ये आंकड़ा बढ़ता चला गया. जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे. ज्यादातर लोग भागकर फैक्ट्री से दूर पहुंच गए हैं. लेकिन कई लोग अपनों की तलाश में फैक्ट्री के पास पहुंचने लगे लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली. लुधियाना में चश्मदीदों से जानें 'मौत की गैस' ने कैसे ली अपनों की जान.