Manish Kashyap Update: Supreme Court में फैसला आज, क्या है Bihar Youtuber Manish Kashyap की मांग?

  • Zee Media Bureau
  • Apr 11, 2023, 06:40 PM IST

Manish Kashyap Update: Tamil Nadu में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की पिटाई का Fake Video शेयर करने के बाद से मुश्किलों में घिरे Bihar Youtuber Manish Kashyap के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है. दरअसल बिहार के चर्चित Youtuber Manish Kashyap की याचिका पर Supreme Court में सुनवाई है। बिहार के यूट्यूबर को जमानत (Manish Kashyap Bail) मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है. आइए बताते हैं सुप्रीम कोर्ट में दायर मनीष कश्यप की याचिका में और क्या-क्या मांगें हैं.