बीन्स तोड़ते बंदर का मजेदार वीडियो, क्यूट एक्सप्रेशन जीत रहा दिल
- Zee Media Bureau
- Jun 30, 2022, 02:05 PM IST
वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वो घर का पालतू बंदर है. बंदर को उसकी मालकिन ने सब्जियां चुनने का काम दिया है. बंदर बींस से भरा एक पूरा भगौना लेकर बैठा हुआ है. इसमें से वो एक-एक बीन्स निकालते हुए उसे तोड़कर रख रहा है. इस बीच जैसे ही बंदर जरा जोर लगाता है उसके चेहरे पर दिखने वाला क्यूट एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहा है.