MP के REWA में घने कोहरे की वजह से मंदिर से टकराया Trainee Plane, Pilot की मौत

  • Zee Media Bureau
  • Jan 6, 2023, 03:20 PM IST

MP के रीवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबीक उमरी गांव में एक ट्रेनी Plan crash हो गया. बताया जा रहा है कि मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा माना जा रहा है.