Sand Spider Video Viral: रेत में खुद को समां मकड़ी ने चालाकी से किया शिकार, रेत मकड़ी का वीडियो वायरल
- Neha Singh
- Jan 21, 2024, 01:24 PM IST
Sand Spider Video Viral: सोशल मीडिया में एक मकड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को रेत में छिपाकर शिकार करती दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में मकड़ी सबसे पहले खुद को रेत में दफन कर लेती है और जैसे ही कोई शिकार आता है उस पर तेजी से हमला कर देती है. इस मकड़ी का नाम सेंड स्पाइडर है जिसे क्रेब मकड़ी भी कहा जाता है.