नन्ही सी बच्ची जो तैरना नहीं जानती, गिरी पूल में, सांसें रोक देने वाला वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Aug 11, 2022, 12:40 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में एक छोटी सी बच्ची पूल के पास घूम रही है. वहीं नजदीक में उसका भाई बैठा है और पिता आराम कर रहा है. बच्ची खेलते-खेलते पूल के पास जाती है और उसमें उतर जाती है. लेकिन बच्ची तैरना नहीं जानती है . संयोग से उसी वक्त उसका भाई देखता है और पिता भागकर आता है और उसे पानी से निकाल लेता है. बच्ची की जान बच जाती है लेकिन वीडियो देखकर लोग एकबारगी डर जा रहे हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़