Viral Video: स्कूल में बच्चे से टीचर ने की पूछताछ तो सामने खोल दी भाई की पोल, देखकर लोट-लोटकर हंसने लगेंगे आप

  • Aasif Khan
  • Jan 8, 2024, 10:07 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटा सा बच्चा टीचर के पूछताछ करने पर अपने भाई की शिकायत करता हुआ नजर आ रहा है. बच्चे ने टीचर को बताया की भाई पढ़ाई छोड़कर क्या कर रहा था. मासूमियत से टीचर से छोटे बच्चे ने बताया कि ये फटबाल (फुटबॉल) खेलत करे..सच बताऊं..हां सच्ची...घूमतौ करै..' और जब टीचर पूछते हैं तुम क्या करते हो तो वो कहता है- 'हम...हम रात में यहां दीदी संग पढ़त करे..दीदी संग..तान्या दीदी संग', देखिए वीडियो