मां लक्ष्मी कि ये रिश्तेदार है दरिद्रता की देवी, जानिए क्या करें कि वो घर ना आएं

  • Zee Media Bureau
  • Oct 17, 2022, 08:35 PM IST

क्या आपने माता लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी के बारे में कभी सुना है ? शायद नहीं. शास्त्रों के अनुसार माता अलक्ष्मी को दुर्भाग्य की देवी कहा जाता है इसलिए किसी भी घर में इनकी तस्वीर नहीं लगाई जाती है. ऐसी मान्यतां है कि देवी अलक्ष्मी वहां वास करती हैं, जहां पर अशुभ घटनाएं, पाप, आलस, गरीबी, दुख और बीमारियां निरंतर बनी रहती हैं. तो चलिए जानतें है कि ऐसा क्या करें कि वो घर ना आए

ट्रेंडिंग विडोज़