रिपोर्टर ने टीचर से पूछी जनवरी की स्पेलिंग, जवाब होश उड़ा देगा!
- Zee Media Bureau
- Aug 30, 2022, 11:40 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर हाथ में माइक पकड़े खड़ा है और वहीं साथ में कुछ बच्चे और एक टीचर भी खड़ी है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये वीडियो किसी गांव का है. रिपोर्टर टीचर से कहता है, जनवरी की स्पेलिंग अंग्रेजी में बताइए. टीचर बोली, ये स्पेलिंग तो बच्चे भी बता देंगे. आप उनसे पूछिए. फिर एक बच्चे ने जनवरी की गलत स्पेलिंग बताई. रिपोर्टर दोबारा टीचर से कहता है आप बताइए न स्पेलिंग, तो टीचर बड़े कॉन्फिडेंस के साथ जनवरी की गलत स्पेलिंग बता देती है.