लड़के का बस चलता तो जमीन पर ही तैरने लगता, वीडियो खूब हो रहा वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2022, 02:45 PM IST

कई सारे लोग वाटर पार्क में गर्मी से निजात पाने और मस्ती करने आए हुए थे. इन्हीं में से एक लड़का वाटर सर्फिंग करते हुए वाटर स्लाइड से तेज रफ्तार में नीचे आता है. लड़के के वाटर बोर्ड की रफ्तार इतनी तेज थी कि लड़का पूरा पूल क्रॉस करके सीधा जमीन पर आ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं जमीन पर भी उसका बोर्ड अपनी रफ्तार खोए बगैर कुछ दूर तक स्किड करते हुए आगे बढ़ जाता है.