Girl Saree Dance: ऑफिस में साड़ी पहनकर लड़कियों ने 'केसिया भी झाड़ ले ली पिंध लेली साड़ी' भोजपुरी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस का वीडियो हुआ वायरल!

  • Aasif Khan
  • Dec 1, 2023, 07:23 PM IST

Saree Dance In Office: सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस का वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) पर लड़कियां ऑफिस में जमकर ठुमके लगाते नजर आ रही है. लड़कियों ने रील्स (Reels) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो को शेयर कर दिया. लड़कियों के साड़ी (Saree) पहनकर ऑफिस में डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो