बैडरूम में जैस्मिन भसीन के साथ मस्ती करते नजर आए अली गोनी, शेयर की रोमांटिक वीडियो

अली गोनी (Aly Goni) ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दुसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2021, 11:25 AM IST
  • अली गोनी ने लेडी लव के साथ किया रोमांस
  • बैडरूम में जैस्मिन को देख रोमांटिक हुए अली गोनी
बैडरूम में जैस्मिन भसीन के साथ मस्ती करते नजर आए अली गोनी, शेयर की रोमांटिक वीडियो

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों अभिनेता अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों के इश्क के चर्चे आज कल सभी की जुबां पर हैं. ऐसे में इनके फैंस जल्द ही इन्हें शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं.

कोरोना पॉजिटिव हैं अली और जैस्मिन 

अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की दोस्ती के किस्से काफी पुराने हैं, जब से अली और जैस्मिन बिग बॉस 14 (Bigg Boss) का हिस्सा बने हैं तब से ये लगातार में चर्चे हैं. अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

इस बात का खुलासा रुबीना दिलैक के एक कमेंट ने किया. दरअसल अली के एक पोस्ट पर रुबीना ने लिखा, 'उम्मीद है, तुम दोनो रिकवर कर गए होगे.'

अली गोनी ने शेयर की रोमांटिक वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aly goni (@alygoni)

इस समय ये दोनों (अली और जैस्मिन) जम्मू में हैं और क्वारंटीन हो गए हैं. दोनों एक साथ समय बिता रहे हैं. इसी बीच अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दुसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अली का यह रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने किया 'स्लेट-बरती' पर जोरदार डांस, फैंस से पूछा ये सवाल

बहुत लेजी हैं अली और जैस्मिन

वीडियो शेयर करते हुए अली गोनी (Aly Goni) ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत सोचा था बाहर जाकर सबकी तरह पोज मारेंगे, लेकिन हम दोनों लेजी हैं तो यही हो पाया हमसे देख लो.' इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहा, तुमने मुझसे बिना पुछे ये वीडियो अपलोड कर दिया अली गोनी.' इसी के साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- अली और जैस्मिन को भी हुआ था कोरोना, क्या सिर्फ इस वजह से छिपाई इतनी बड़ी बात?

'बिग बॉस 14' में किया प्यार का इजहार

यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. गौरतलब, दोनों को 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में भी साथ देखा गया. इस शो में ही अली और जैस्मिन ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़