नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शको द्वारा मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी अच्छी-खासी कमाई की है.
डॉक्टर्स ने किया 'सीटी मार' सॉन्ग पर डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कई डॉक्टर्स एक साथ फिल्म राधे (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के गाने 'सीटी मार (Seeti Maar)' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर डांस करते दिखें डॉक्टर्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर दिशा पाटनी के फैन क्लब ने शेयर किया है. वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो में, डॉक्टर्स की एक टीम अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर 'सीटी मार' गाने पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान सभी डाक्टर मास्क पहने दिख रहे हैं और सीटी मार पर जोरदार डांस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य ने केपटाउन से की कई फोटो शेयर, इस दिन शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी
दिशा पटानी ने डॉक्टर्स को बताया अलसी हीरो
यह वीडियो देख बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी काफी खुश हुईं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने डॉक्टर्स के उत्साह की तारीफ की है. इतना ही नहीं वीडियो शेयर करते हुए दिशा ने डॉक्टर्स को असली हीरो बताया है.
ये भी पढ़ें- भाई के गाने पर शहनाज गिल ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, नजरें हटा पाना मुश्किल
वीडियो को मिल चुके हैं लाखों व्यूज
वीडियो शेयर कर दिशा ने कैप्शन में लिखा- 'अरे वाह! हमारे असली हीरो.' वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. लोग बार बार वीडियो को देख रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.