नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर व एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. शहनाज को बिग बॉस 13 के बाद देशभर में लोकप्रियता मिली.
शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में शहनाज ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. शहनाज अपनी नई वीडियो में काफी क्यूट नजर आ रही हैं, लोग जमकर पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सामने आया देवसेना का बदला लुक, फैंस बता रहें लॉकडाउन असर.
बता दें कि शहनाज गिल अपने भाई के गाने 'लिटिल स्टार' (Little Star) पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने ग्रे कलर का बॉडीकॉन टॉप पहना हुआ है और न्यूड मेकअप किया हुआ है.
शहनाज के भाई शहबाज के साथ इस गाने में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ेें-बहुत अजब है कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की लव स्टोरी, बिना देखे हो गया था प्यार.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में कनाडा से अपनी आगामी फिल्म हौसला रख की शूटिंग से लौटी हैं. फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. वहीं खबरों की मानें तो एक बार फिर शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.