VIDEO: नदी बनी रोड़ा तो प्रेमिका के लिए पुल बना, गर्लफ्रेंड ने पीठ पर चढ़कर की पार

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवक अपने पार्टनर के लिए पुल बन जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2022, 02:44 PM IST
  • लड़के के ऊपर से नदी पार करती है लड़की
  • लोग काफी पसंद कर रहे ये वायरल वीडियो
VIDEO: नदी बनी रोड़ा तो प्रेमिका के लिए पुल बना, गर्लफ्रेंड ने पीठ पर चढ़कर की पार

नई दिल्लीः प्यार में पड़ा शख्स अपने पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है. भले ही चांद-तारे तोड़कर लाने के वादे महज कागजी लगते हों, लेकिन वह उसे स्पेशल फील कराने और उसकी केयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें लड़का अपने पार्टनर को नदी पार कराने के लिए लेटकर पुल बन जाता है और उसकी प्रेमिका उससे पार होती है.

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो hepgul5 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by hepgul5 (@hepgul5)

लड़के के ऊपर से नदी पार करती है लड़की
इसमें दिख रहा है कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नदी के पास से निकलते हैं. लेकिन, सामने नदी आ जाती है. इस पर लड़का अपनी प्रेमिका को नदी पार कराने के लिए लेटकर पुल बन जाता है. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड उसकी पीठ पर चढ़कर नदी को पार करती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़ते हैं और आगे चले जाते हैं.

लोग काफी पसंद कर रहे ये वायरल वीडियो
इस वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है. वीडियो में लड़के ने लड़की के लिए जो प्यार दिखाया है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि 3800 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं.

लोग कर रहे दिल को छूने वाले कमेंट
इस वीडियो पर लोग दिल छूने वाले कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इस तरह पुल बनते देखना वाकई बहुत प्यारा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये आदमी महान है.' हालांकि, वीडियो पर मजेदार कमेंट भी आए हैं. एक शख्स ने लिखा, 'कूल पर मेरी वाइफ मेरी कमर तोड़ देगी.'

यह भी पढ़िएः मलाइका अरोड़ा का बेडरूम वीडियो हुआ वायरल, इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़