VIDEO: DJ पर लड़की ने मटकाई ऐसी कमर, सबकुछ कर दिया कुर्बान! देखें दमदार डांस

Haryanvi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की इन दिनों छाई हुई है. ये हरियाणवी लड़की डीजे पर जबरदस्त डांस कर रही है, इसका वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 04:04 PM IST
  • हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस
  • लड़की की कातिल अदाएं देखिए..
VIDEO: DJ पर लड़की ने मटकाई ऐसी कमर, सबकुछ कर दिया कुर्बान! देखें दमदार डांस

Haryanvi Viral Video: डीजे पर डांस करती हुई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस दमदार डांस पर लोग काफी रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी डांस के इस वीडियो को देख कर तारीफ करते नहीं थकेंगे.

हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक गाने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इन गानों पर धमाकेदार डांस वायरल होते रहते हैं. इस बीच एक लड़की का कातिलाना डांस लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. डांस का अनोखा अंदाज तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन ऐसा डीजे तोड़ परफॉर्मेंस शायद ही देखा होगा.

लड़की का 'डीजेतोड़' परफॉर्मेंस देख हर उड़े होश

हरियाणवी गाने पर एक लड़की का झन्नाटेदार डांस इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गाना जितना बेहतरीन है, उससे कहीं ज्यादा दमदार ये लड़की डांस कर रही है. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरियाणवी गाने को सुनते ही हर किसी के पांव थिरकने लगते हैं. आप भी ये जबरदस्त वीडियो देखिए, यूजर्स इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं आप खुद समझ जाएंगे.

वीडियो देखें..

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vineeta Siradhna (@vineetagurjar_01)

इस हरियाणवी गाने के बोल- मेरे जिगर का छल्ला है. वीडियो की सबसे बेहतरीन बात ये है कि इसमें जो लड़की काले रंग का कपड़ा पहनी हुई है, वो एक-एक स्टेप पर फुल ऑन मूड एक्ट कर रही है. उसके एक्सप्रेशन को देख कर हर कोई फिदा हो जाएगा. इस हरियाणवी गीत के बोल कुछ इस प्रकार से हैं..

'मेरे जिगर का छल्ला तू मेरी जान रै'
'तेरे ऊपर तो करदयूं सब कुछ कुर्बान रै'
'मेरे जिगर का छल्ला तू मेरी जान रै'
'तेरे ऊपर तो करदयूं सब कुछ कुर्बान रै'

इसे भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे नहीं करेंगी शादी! आखिर में दे दी ये 'गाली', देखें धमाकेदार VIDEO

हरियाणवी गाने पर नहीं देखा होगा ऐसा डांस

इस हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस परफॉर्मेंस भले ही आपने पहले भी देखा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस को बेहद प्यार दे रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यूजर्स को सबसे ज्यादा हरियाणवी गावे पर इस लड़की का कमर मटकाना पसंद आ रहा है. लोग इसकी अदाओं के दीवाने हुए जा रहे हैं.

इस वीडियो को इंटाग्राम पर vineetagurjar_01 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस डांस से ये लड़की खूब वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़ें- स्टाइल मारने के चक्कर में लड़की हुई बेकाबू, देखिए हैवी ड्राइविंग का मजेदार VIDEO

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़