नई दिल्ली: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें छाई हुई हैं. फैंस इनकी शादी से जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब हैं. वहीं, दूसरी ओर कटरीना और विक्की कड़ी सुरक्षा के बीच सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों ही नहीं चाहते कि इस शादी की कोई भी फोटो या वीडियो सामने आए. लेकिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद अब वेडिंग वेन्यू से एक इंसाइड वीडियो लीक हो गया है.
डांस परफोर्मेंस की तैयारी करते दिखे लोग
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट लाइट्स के बीच खूब जगमगाता हुआ सा दिख रहा है.
इसमें कुछ डांसर्स भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म 'जोधा अकबर' के गाने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' पर अपनी परफोर्मेंस की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी में आए मेहमानों का स्वागत सूफियाना अंदाज में किया जाएगा.
9 दिसंबर को ले सकते हैं सात फेरे
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीते सोमवार की शाम को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. इनकी शादी का भव्य आयोजन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार, 7 दिसंबर से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की सात फेरे लेंगे.
कटरीना-विक्की ने रखा प्राइवेसी का खास ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना और विक्की की शादी में प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सभी मेहमानों को एक कोड दिया गया है. इसे बताने के बाद ही मेहमान फंक्शन में एंट्री कर पाएंगे. इसके अलावा सभी का फोन बैन कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह से कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर न जा पाए.
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह ने समुद्र किनारे दिखाया बेहद बोल्ड अंदाज, ऐसे करती दिखीं एन्जॉय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.