नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी एक्टिंग से तो दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के भी दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
रकुल ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
वैसे तो वह हमेशा ही अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
रकुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें उन्हें समुद्र किनारे बैठेकर मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. इस फोटो में रकुल ब्लू कलर की बिकिनी में पोज दे रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं.
फैंस हुए दीवाने
अब रकुल के चाहने वाले उनके इस लुक से भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर वाले इमोजी बना रहे हैं.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रकुल
रकुल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अटैक' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ 'रनवे 34', आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी', सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' और 'छतरीवाली' में दिखाई देने वाली हैं. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- विक्की-कटरीना लेंगे शादी के सात फेरे, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा करेंगे निगरानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.