नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और 'नागिन' के नाम से मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं. अभिनेत्री किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से करोड़ों फैंस का दिल जीत हैं.
इंस्टाग्राम पर हैं 17.8 मिलियन फॉलोअर्स
मौनी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज के जरिए तारीफें बटोरती रहती हैं. मौनी के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर हर दिन उनकी नई अदा देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं, शायद एक यही कारण है कि उनके पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं.
देसी अंदाज में नजर आईं मौनी
इसी बीच मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मौनी देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी एकदम देसी अवतार में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी लहंगा के साथ नथ पहने हुए नजर आ रही हैं. मौनी की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में सपना चौधरी ने ढाया कहर, थमी रह गईं फैंस की धड़कनें
तस्वीरों पर आए ताबड़तोड़ रिएक्शन
तस्वीरें साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वातावरण ऑन सेट last couple of nights x'. जाहिर है अभिनेत्री की ये तस्वीरें किसी शूट की है. मौनी रॉय (Mouni Roy) की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. अब तक इन फोटोज को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने मचाई खलबली, 'पानी-पानी' सॉन्ग पर लगाए शानदार ठुमके
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी
मौनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी के अलावा वह बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा मौनी नागिन 1, नागिन 2 और नागिन 3 में अपनी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.