एयरपोर्ट पर दिखीं मौनी रॉय, शादी की खबरें हुईं तेज

नागिन फेम मौनी रॉय  (Mouni Roy) इन दिनों अपनी शादी की खबरों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच मौनी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शादी की तैयारियों के लिए दुबई गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2021, 11:54 AM IST
  • दुबई के बिजनेसमैन को कर रही हैं मौनी डेट
  • एयरपोर्ट पर दिखा मौनी का ग्लैमरस अवतार
एयरपोर्ट पर दिखीं मौनी रॉय, शादी की खबरें हुईं तेज

मुंबई: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) पिछले कुछ समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 2021 के शुरु होते ही सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं. सबसे पहले एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए इसके बाद तो जैसे शादियों का सिलसिला जारी हो गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें-इतने बड़े स्टार की बहन और पत्नी होने के बाद भी कैमरे से दूर रहती हैं Alvira Khan.

वरुण के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के कजिन प्रियांक शर्मा ने शादी रचाई. वहीं क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी सात फेरे ले चुके हैं और अब खबरें आ रही है कि श्रद्धा कपूर भी अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा संग जल्द ही शादी कर सकती हैं. इन स्टार्स के बाद नागिन फेम मौनी रॉय की भी शादी की न्यूज आ रही है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय (Mouni Roy Details) लंबे समय से दुबई के एक बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ था जब लॉकडाउन के समय अगस्त 2020 में मौनी ने दुबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वीडियो में मौनी के साथ सूरज भी नजर आए थे. इतना ही नहीं मौनी को सूरज की फैमिली के साथ भी देखा जा चुका है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय डेटिंग लिस्ट
मौनी रॉय (Mouni Roy Affairs List) का नाम तो कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. कुछ के साथ तो वह लंबे समय तक रिश्ते में भी रहीं. मौनी का नाम सबसे पहले टीवी एक्टर गौरव चौपड़ा को डेट किया जिसके बाद महादेव कोस्टार मोहित रैना के साथ रिलेशनशिप में रहीं. 

ये भी पढ़ें-गूगल क्रश Rashmika Mandanna को फिल्म डेब्यू के साथ हो गया था प्यार.

मोहित से ब्रेकअप के बाद मौनी का नाम फिल्म मेकर अयान मुखर्जी के साथ जुड़ा. दोनों को कई बार साथ भी देखा गया लेकिन दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया. फिलहाल मौनी (Mouni Roy Dating) सूरज को डेट कर रही हैं और वह अकसर दुबई भी जाती रहती हैं.

हाल ही में मौनी को मुंबई एयरपोर्ट में देखा गया. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि मौनी शादी की तैयारियों के लिए दुबई गई हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़