2020 में गूगल ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को नेशनल क्रश घोषित किया था. रश्मिका सोशल साइट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली भारतीय अभिनेत्री बनी थीं. इसके अलावा रश्मिका को पहले से ही कर्नाटक क्रश के नाम से भी जाना जाता है.
2020 में गूगल ने रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश घोषित किया था. रश्मिका सोशल साइट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली भारतीय अभिनेत्री बनी थीं. इसके अलावा रश्मिका को पहले से ही कर्नाटक क्रश के नाम से भी जाना जाता है. रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कर्नाटक से ही पूरी की.
रश्मिका ने कॉलेज कर 2012 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. उसी साल रश्मिका ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद उन्हें क्लीन एंड क्लियर ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया. महज 19 साल की उम्र में रश्मिका को उनकी पहली फिल्म ऑफर की गई थी.
रश्मिका ने इसके बाद टीवीसी के टॉप मॉडल हंट का खिताब अपने नाम किया. इसी दौरान शूट किए गए तस्वीरें कन्नड़ फिल्म निर्माता को बहुत पसंद आई और वह किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं तो रश्मिका पर खत्म हुई. 2016 में एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म Kirik Party से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई, इतना ही नहीं फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी.
पहली ही फिल्म के दौरान रश्मिका को मूवी के लीड एक्टर रक्षित शेट्टी से प्यार हो गया. रक्षित और रश्मिका के बीच नजदिकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का सोच लिया. और महज कुछ ही समय में 3 जुलाई, 2017 को रश्मिका और रक्षित ने सगाई कर ली. लेकिन आपसी अनबन के चलते दोनों ने यह रिश्ता 2018 में तोड़ दिया.
रश्मिका दोबारा से अपने लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. 2020 में एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड चिरंजीवी मकवाना को डेट कर रही हैं. चिरंजीवी मकवाना फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं. रश्मिका बॉलीवुड की नई पारी खेलने के लिए भी तैयार हैं. साउथ की एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं रश्मिका बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्म गुडबाय के लिए साइन की गई हैं.