नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी में लगातार बिने रुके एक मसीहा की तरह जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, सोनू ने कई मशहूर हस्तियों की भी मदद की है. अपने नेक कामों की वजह से वह लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं.
मसीहा की तरह जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं सोनू
ऐसे में देश हर किसी की जुबां से सोनू सूद (Sonu Sood) की तारीफ ही सुनने को मिल रही है, लोग उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं. लोगों अपने-अपने अंदाज में उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता के पोस्टर पर दूध चढ़ाने का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग एक्टर के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहे हैं.
अभिनेता के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आए फैंस
Humbled
Request everyone to save milk for someone needy.https://t.co/aTGTfdD4lp— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले लोग सोनू सूद (Sonu Sood) की पूजा करते हैं और फिर उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स दूध बर्बाद ना करने की नसीहत दे रहे हैं. अब अभिनेता ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन के लिबास में सजी- धजी नजर आईं रश्मि देसाई की मां, तस्वीर हुई वायरल
दूध किसी जरूरतमंद के लिए बचाएं
सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'आभार. आप सभी से निवेदन है कि ये दूध किसी जरूरतमंद के लिए बचाएं.' एक्टर के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स इस प्रतिक्रिया की तारीफ कर हैं.
पहले भी सामने आया था ऐसा ही वीडियो
Humbledhttps://t.co/aQPOskdHgz
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2021
बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ लोग सोनू के एक बडे़ से पोस्टर को फूलों का हार पहनाकर उस पर दूध चढ़ाते दिख रहे हैं. इस पर कई यूजर्स ने एक्टर की आलोचना की थी. इतना ही नहीं छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी इस वीडियो की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी को याद आए पुराने दिन, कहा- 'हम न औकात भूले हैं और न भूलेंगे'
वीडियो देख भड़की थीं कविता कौशिक
We love @SonuSood and the nation will be indebted to him forever for his selfless acts, but I'm sure even Sonu will be unhappy with this foolish and uninspiring act of wasting milk in times where people are dying of hunger.. why are we so extra always with everything ??!! pic.twitter.com/liGuYuIYHt
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) May 20, 2021
कविता कौशिक ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'हम सभी सोनू सूद के प्यार करते हैं. पूरा देश उनके निस्वार्थ कार्यों का ऋणी रहेगा, लेकिन मैं कह सकती हूं कि इस तरह दूध की बर्बादी सोनू सूद को भी बिल्कुल पसंद नहीं आएगी. वो भी ऐसे समय में जब लोग भूख से मर रहे हैं. हम क्यों हर चीज में इतना ड्रामा करते हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.