नई दिल्ली: छोटे पर्दे की 'संस्कारी बहू' की लिस्ट में शुमार खूबसूरत एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हमेशा ही किसी न किसी कारण छाई रहती हैं. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फेमस रियलिटी शो को जीतने के बाद से ही अभिनेत्री लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दर्शक उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं.
सामने आया रुबीना-अभिनव का वीडियो
बीते दिन यानी रविवार को रुबीना की बहन ज्योतिका ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आरजे रजत शर्मा (RJ Rajat Sharma) संग सगाई कर ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब रुबीना और अभिनव का एक वीडियो सामने आया है, जिस पर लोगों ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- समुद्र में तैरता दिखा विशालकाय सांप, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
रुबीना-अभिनव ने कराया रोमांटिक फोटोशूट
इस वीडियो को हाल ही में रुबीना के फैन पेज Rubiholicss ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. रुबीना और अभिनय अपना रोमांटिक फोटोशूट करवा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है रुबीना फोन की सेटिंग करने के बाद किसी को फोन पकड़ा देती हैं और अभिनव के पास जाकर फोटो के लिए पोज देने लगती हैं.
वीडियो पर आए ताबड़तोड़ कमेंट्स
इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री वाकई काबिले तारीफ है. फैंस के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पहली बार दिखा पीवी सिंधु का ट्रेडिशनल अवतार, लहंगा पहन लगाए ठुमके
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.