मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai)' 13 मई को रिलीज होने वाली है.
फिल्म रिलीज से पहले मूवी के लगभग सभी गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. सोमवार को फिल्म का नया सॉन्ग जूम जूम आउट किया गया है. महज कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-इलाज के दौरान राहुल वोहरा का आखिरी वीडियो, मौत के बाद पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार.
इससे पहले फिल्म का गाना सीटी मार, दिल दे दिया और राधे टाइटल ट्रैक रिलीज किया जा चुका है. नए गाने में सलमान और दिशा का ग्लैमरस अवतार दिख रहा है. वहीं सलमान शानदार गाड़ी चलाते हुए गाने में एंट्री करते हैं.
गाने में दिशा और सलमान जबरदस्त डांसिंग मूव्स करते दिख रहे हैं. फिल्म 'राधे' में सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पटानी (Disha Patani) के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार की राजनीति पर आधारित सीरीज महारानी का दमदार ट्रेलर लॉन्च, जातीय मुद्दे को लेकर विवाद.
बता दें कि फिल्म राधे भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी ईद के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना महामारी के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.