शाहिद कपूर के नए लुक पर फैंस हुए फिदा, बताया Super Cool

बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लंबे समय से अपनी अगली फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में है. फिल्म जर्सी  ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2021, 01:44 PM IST
  • शाहिद कपूर की तस्वीर हुई वायरल
  • फिल्म जर्सी से एक्टर का नया लुक
शाहिद कपूर के नए लुक पर फैंस हुए फिदा, बताया Super Cool

मुंबई: बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लंबे समय से अपनी अगली फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में है. फिल्म जर्सी  ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है.

फिल्म जर्सी से शाहिद (Shahid Kapoor Film) के लुक की फोटो कई बार सामने आ चुकी है. खुद शाहिद ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि 5 नवंबर, 2021 को दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें-शहनाज गिल के क्रश गौतम गुलाटी ने उन्हें बनाया बहन, कर दिया अनफॉलो.

बता दें कि फिल्म में शाहिद (Shahid Kapoor Jesry look) एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे. वही हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है. जिसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि यह एक्टर की फिल्म जर्सी का ही लुक है.

कुछ ही घंटों में शाहिद की तस्वीर पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. शाहिद के फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-स्विमिंग पूल में दिखा शाहरुख की लाडली सुहाना का बोल्ड अवतार, तस्वीर हुई वायरल.

शाहिद (Shahid Kapoor OTT debut) ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है सतर्क रहें, इसका इंतजार करें. इसके साथ ही अपने OTT डेब्यू को लेकर भी शाहिद सुर्खियों में है. एक्टर जल्दी ही द फैमिली मैन निर्देशक राज एंड डीके की अगली वेब सीरीज के साथ अपना OTT डेब्यू करेंगे. वहीं उनके साथ सीरीज में साउथ एक्ट्रेस राशी खन्ना (Rashi Khanna) नजर आएंगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़