अचानक से बदल गया शमा का चेहरा, सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल तो बताया botox ट्रीटमेंट का कमाल

अचानक से एक्ट्रेस शमा सिकंदर  (Shama Sikander botox treatment) के चहरे और बॉडी में बड़ा बदलाव देखा गया. इसे देखकर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिय कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. जिसपर अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 01:22 PM IST
  • सर्जरी की बात को अस्वीकार किया शमा सिकंदर ने
  • अचानक से आया था चेहरे में बड़ा बदलाव
अचानक से बदल गया शमा का चेहरा, सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल तो बताया botox ट्रीटमेंट का कमाल

नई दिल्ली: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने साल 1998 में फिल्मों में एंट्री की थी. शमा ने कई फिल्मों में जैसे मन, प्रेम अगन, अंश द डेटली पार्ट में छोटा-मोटा रोल किया लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हुई.

जिसके बाद फिल्मों को छोड़ एक्ट्रेस (Shama Sikander Surgery) ने छोटे पर्दे की ओर रुख किया. शमा ने 'मन में है विश्वास', 'बाल वीर' के अलावा कई रियलिटी शोज 'एक खिलाड़ी एक हसीना' 'झूम इंडिया' और 'बूगी वूगी' में भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-फरहान अख्तर की फिल्म तूफान की रिलीज डेट बढ़ी आगे, कोरोना को देखते हुए लिए फैसला.

इन सब के बीच अचानक से एक्ट्रेस (Shama Sikander botox treatment) के चहरे और बॉडी में बड़ा बदलाव देखा गया. इसे देखकर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिय कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.

इन दिनों खुद को सुंदर और बेहतर दिखाने के लिए कई एक्ट्रेस लिप्स सर्जरी, नोज सर्जरी से लेकर कई तरह की ट्रीटमेंट का सहारा ले रही है.

ये भी पढ़ें-लाइम लाइट से दूर रहने वाली जूही चावला की बेटी जाह्नवी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू.

कुछ समय पहले ही शमा ने अपनी 'Then & Now' तस्वीर शेयर की थी जिसे देखकर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया. आखिरकार एक इंटरव्यू में शमा ने सर्जरी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने किसी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है.

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने botox ट्रीटमेंट करवाया है जो करेक्टिव सर्जरी में नहीं आता. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जब वह फिल्मों में आई थी तब उनकी उम्र काफी कम थी और उम्र बढ़ने की वजह से उनकी बॉडी में कई प्रकार के बदलाव आए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़